आजकल की खराब लाइफस्टाइल तमाम परेशानियों को बढ़ावा देने के लिए काफी है. स्किन से जुड़ी समस्या इनमें से एक है. जब भी स्किन की देखभाल की बात आती है, तो हम मार्केट में मिलने वाले महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स के बारे में सोचने लगते हैं.
लेकिन कई बार ये बेअसर साबित हो जाते हैं, जिसका सीधा असर हमारी जेब पर पड़ता है. ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे आपके काम आ सकते हैं.
आयुर्वेद में प्राचीन काल से ही बबूल की छाल का इस्तेमाल स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है. वहीं आज का मॉडर्न साइंस भी मानता है कि बबूल की छाल में ऐसे खास गुण पाए जाते हैं, जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं.
आयुर्वेदाचार्य के मुताबिक, गर्मियों में ज्यादातर लोगों को पिंपल, एक्ने व पिंपल जैसी शिकायत हो जाती हैं. इससे कई बार स्किन भी काफी खराब भी हो जाती है. इस परेशानी से बचने के लिए बबूल की छाल का उपयोग काफी प्रभावी माना जाता है.
एक्सपर्ट की मानें तो बबूल की छाल को उसके एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए भी जाना जाता है, जो संक्रमण होने के खतरे को काफी हद तक कम कर देती है. यदि स्किन में किसी प्रकार की कट या खरोंच लग गई है, तो बबूल की छाल का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका उपयोग घाव या खरोंच में इन्फेक्शन होने से बचाता है.
एंटीबैक्टीरियल गुण होने के साथ-साथ बबूल की छाल में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो स्किन की सूजन, जलन और लालिमा को दूर करने में मदद करते हैं. जिन लोगों को एलर्जी आदि की समस्या है उनके लिए भी बबूल की छाल का उपयोग करना काफी फायदेमंद रहता है.
इस्तेमाल का तरीका: स्किन के लिए बबूल की छाल का उपयोग करना काफी फायदेमंद माना जाता है और इसका इस्तेमाल भी काफी आसान है.
अगर आप इसे किसी घाव आदि पर लगाना चाहते हैं, तो इसे अच्छे से पीसकर और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और घाव पर लगाएं. अगर पिंपल आदि का इलाज करने के लिए बबूल की छाल का इस्तेमाल करना है, तो रातभर पानी में बबूल की छाल को भीगने दें और सुबह उससे मुंह धोएं.